अमित दत्ता/न्यूज11 भारत
बुंडू/डेस्कः- तमाड़ थाना क्षेत्र के सीमावर्ती क्षेत्र पश्चिमी सिंहभूम जिले के छोटानगरा और जराईकेला थाना क्षेत्रों में नक्सलियों के खिलाफ चल रहे व्यापक अभियान के तहत झारखंड पुलिस ने अब नक्सलियों के ठिकानों पर भी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. इसी क्रम में गुरुवार को पुलिस ने कुख्यात नक्सली अमित मुंडा उर्फ सुखलाल मुंडा उर्फ चुका मुंडा के घर में छापेमारी की.
यह छापामारी टेबो और तमाड़ थाना पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा की गई. अमित मुंडा के विरुद्ध टेबो थाना में 29 जून 2022 को कांड संख्या 10/22 के तहत मामला दर्ज है, जिसमें धारा 147, 148, 149, 302, 120बी/34, 27 आर्म्स एक्ट एवं 17 सीएलए एक्ट शामिल हैं.
पुलिस टीम ने तमाड़ थाना क्षेत्र के तमराना गांव स्थित अमित मुंडा के घर में छापेमारी के दौरान, स्थानीय गवाहों की उपस्थिति में न्यायालय द्वारा निर्गत इश्तेहार की तामील की. न्यायालय ने अभियुक्त को 23 मई 2025 तक आत्मसमर्पण करने का निर्देश दिया है.
पुलिस ने बताया कि यदि आरोपी निर्धारित तिथि तक सरेंडर नहीं करता है, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. वहीं, फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास जारी हैं.