न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: क्या आपने कभी सोचा है कि आपके सपने किस्मत बदल सकते हैं? दरअसल, ज्योतिष और तंत्र शास्त्र के अनुसार, लुच खास सपने शुभ माने जाते है जो धन की प्राप्ति, नौकरी के अवसर और जीवन में खुशहाली का संकेत देते हैं. खासकर अगर ये सपने ब्रह्म मुहूर्त में यानी सुबह के समय दिखते है तो इनके महत्त्व और बढ़ जाते हैं. आइए जानते है वो कौन से सपने है जिससे आपको मिल सकते है धन और समृधि के संकेत.
अनाज के ढेर पर चढ़ना- धन लाभ का संकेत
अगर आप खुद को सपने में अनाज के ढेर पर चढ़ते हुए देखे और अचानक आपकी नींद खुल जाए तो यह सपना खास तौर पर शुभ होता हैं. इसका अर्थ है कि आपके जीवन में जल्द ही धन लाभ होने वाला हैं. इसके साथ ही यह सपना यह भी दर्शाता है कि आर्थिक स्थिति में सुधार होगा और पैसों की कमी दूर होगी.
मस्ती करता बच्चा- सुख-समृधि की ओर इशारा
अगर आपके सपने में कोई छोटा बच्चा मस्ती करता हुआ दिखाई दे तो यह सपना धन प्राप्ति की ओर इशारा करता हैं. ऐसे सपने में आर्थिक तंगी खत्म होने के संकेत होते है और आने वाले समय में आपको अच्छे मौके मिल सकते हैं.
दिवंगत पूर्वजों का आना- लाभ की ओर मार्गदर्शन
सपने में अगर आपके पूर्वज दिखाई दे तो यह एक सकारात्मक संकेत हैं. धर्म शास्त्रों के अनुसार, ऐसे सपने जीवन में सुख-शांति और धन की प्राप्ति का संकेत देते हैं.
कलश का सपना- धन लाभ का स्पष्ट संकेत
सपने में कलश यानी पानी से भरा घड़ा या किसी अन्य बड़े पात्र का दिखना बहुत शुभ होता हैं. खासकर अगर यह पात्र मिट्टी का हो तो यह सपने का सबसे अच्छा रूप माना जाता हैं. यह संकेत है कि आपको अपार धन की प्राप्ति हो सकती हैं.
गंगा में डुबकी लगाना- उधारी के पैसे की वापसी
सपने में अगर आप गंगा नदी में डुबकी लगाते हुए देखें तो यह सपना विशेष रूप से शुभ हैं. इसका मतलब है कि आपको जो उधार दिया हुआ पैसा था, वह जल्द ही वापस मिलने वाला हैं. इसके अलावा यह सपना जीवन में आर्थिक समस्या का समाधान भी लाता हैं.
दांत टूटना- अचानक पैसा मिलने का संकेत
यदि सपने में आपके दांत टूटते हुए देखें तो यह एक और शुभ संकेत हैं. ऐसा सपना यह बताता है कि आपकी मेहनत का फल जल्द मिलने वाला है और अचानक धन की प्राप्ति हो सकती हैं.
नौकरी का इंटरव्यू- नई आर्थिक दिशा
अगर सपने में आप नौकरी के इंटरव्यू में जाते हुए दिखें तो यह संकेत है कि जल्द ही आपको आर्थिक लाभ होने वाला हैं. साथ ही यह सपना जीवन में आए बदलावों का भी पप्रतीक है, जो आपकी परेशानियों को दूर करेगा.
शुभ प्रतीक- मंदिर, शंख, शिवलिंग, दीपक और अन्य
सपने में मंदिर, शंख, गुरु, शिवलिंग, दीपक, घंटी, द्वार, रथ, पालकी, उजाला, आकाश और पूर्णिमा के चंद्रमा का दिखना शुभ माना जाता हैं. इन प्रतीकों के साथ जुड़ा सपना आर्थिक समृद्धि, सौभाग्य और खुशियों की ओर इशारा करता हैं.