Saturday, Apr 26 2025 | Time 07:33 Hrs(IST)
टेक वर्ल्ड


अब OTP Scam पर लगाम लगाएगा Google, खोजा ये तरीका

अब OTP Scam पर लगाम लगाएगा Google, खोजा ये तरीका
न्यूज़11 भारत 

रांची/डेस्क: देश में आए दिन ऑनलाइन फ्रॉड के मामले में बढ़ोतरी हो रही है. हर दिन ऑनलाइन ठगी के नए मामले देखने को मिलते है. इसमें ऑनलाइन ऐप्स की भी भागीदारी होती है. ऑनलाइन ठगी को रोकने के लिए Google ने भी एक तरीका खोजा है. गूगल (Google ) ने Android 15 का नया Beta वर्जन लॉन्च किया है. बता दें, Android 15 का स्टेबल वर्जन कि आने वाले कुछ महीनों में यूजर्स को मिल जाएगा. गूगल (Google) ने Android 15 के बीटा वर्जन में कई  फीचर्स को लाइव कर दिया है. बता दें इस फीचर में OTP फ्रॉड से लोगों को बचाने के लिए नया फीचर भी जोड़ा गया है. कंपनी ने ऐनुअल डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस में कहा कि फ्रॉड और स्कैम से बचने के लिए Android 15 में अच्छी  प्रोटेक्शन मिलेगी. इसमें AI पावर्ड प्रोटेक्शन होंगे, जिसका इस्तेमाल करके फ्रॉड और स्कैम से बचा जा सकता है. 




मिलेगी एक्स्ट्रा सिक्योरिटी

बता दें कि Android 15 में कई ऐप्स को नोटिफिकेशन में OTP का एक्सेस नहीं मिलेगा. अगर पैनियन ऐप का इस्तेमाल आप कर रहे है तो उन्हें OTP का एक्सेस नहीं मिलेगा. यानी एंड्रॉयड 15 में OTP का एक्सेस मैलवेयर को नहीं मिलेगा. Android 15 में सेंसिटिव परमिशन को बचाने के लिए रिस्ट्रिक्शन को बढ़ाया जाएगा. बता दें इससे पहले Android 13 में लॉन्च किया गया था. लेकिन अब धीरे-धीरे कंपनी इसे  और भी मजबूत कर रही है.




एडिशनल परमिशन देनी होगी 

बता दें, एंड्रॉयड 15 इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को एडिशनल परमिशन देनी होगी. जिसके बाद ही किसी ऐप को ये परमिशन मिलेंगी. इसमें वेब ब्राउजर, मैसेजिंग ऐप्स और फाइल मैनेजर जैसे ऐप्स शामिल है. वहीं लेटेस्ट Android 15 में स्क्रीन शेयरिंग फीचर को ऑन करने पर प्राइवेट कंटेंट हाइड रहेगा.  इससे रिमोट व्यूअर आपके नोटिफिकेशन को नहीं देख पाएंगे. साथ ही स्क्रीन शेयरिंग में OTP नजर नहीं आएगा. जब आप यूजरनेम और पासवर्ड जैसी डिटेल्स एंटर कर रहे होंगे तो इस समय स्क्रीन शेयरिंग के दौरान दूसरे यूजर के लिए आपकी स्क्रीन ऑफ रहेगी. बता दें कि फिलहाल ये फीचर्स दूसरे ब्रांड के फ्लैगशिप एंड्रॉयड डिवाइसेस और Pixel पर ही मिलेगे. 

 



 

 


 

 

अधिक खबरें
Elon Musk के Grok AI ने देशी भाषा में किया धमाल, लोगों ने मजे लेकर किए सवाल-जवाब
मार्च 20, 2025 | 20 Mar 2025 | 8:52 PM

एलन मस्क का Grok AI इन दिनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर छाया हुआ है. लोग इसे टैग कर तरह-तरह के सवाल पूछ रहे हैं, और Grok उन सभी सवालों का जवाब देशी भाषा में दे रहा है. इसके जवाबों को पढ़कर यूजर्स हैरान हैं और जमकर मजे भी ले रहे हैं. Grok एक AI चैटबोट है, जिसे मस्क की कंपनी xAI ने विकसित किया है.

बार-बार ठप हुआ सोशल मीडिया X प्लेटफॉर्म, ऐसे कंडीशन में होते है ये नुकसान
मार्च 11, 2025 | 11 Mar 2025 | 11:45 AM

X प्लेटफॉर्म ने हाल ही में बीते 24 घंटे में कई बार ठप होने की समस्या का सामना किया. इसकी सर्विस बार-बार ऑनलाइन गो गई, जिससे हजारों यूजर्स ने आउटेज की रिपोर्ट की. इस पर Elon Musk ने चुप्पी तोड़ी और इस आउटेज के पीछे यूक्रेन के क्षेत्र से उत्पन्न IP एड्रेस को जिम्मेदार ठहराया, साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि उनके प्लेटफॉर्म पर अक्सर साइबर अटैक होते हैं.

जल्द ही लॉन्च होगी भारत की पहली हाइड्रोजन ट्रेन, जानें क्या है इसकी खासियत जो इसे बनाएगी दुनिया की सबसे शक्तिशाली ट्रेन
मार्च 07, 2025 | 07 Mar 2025 | 8:14 AM

भारत की पहली हाइड्रोजन ट्रेन जल्द ही लॉन्च होने वाली हैं. भारत मार्च 2025 तक अपनी पहली हाइड्रोजन-चालित ट्रेन शुरू करने की तैयार कर रहा हैं. इंटीग्रल कोच फैक्ट्री द्वारा बनाई गई इस नई ट्रेन में 1,200 हॉर्स पावर वाला शक्तिशाली इंजन होगा. यह इसे दुनिया के सबसे शक्तिशाली हाइड्रोजन ट्रेन बनाता हैं, यहां तक कि चीन और जर्मनी की ट्रेनों से भी ज्यादा शक्तिशाली हैं. जिसमें आमतौर पर 500 से 600 हॉर्स पावर तक होती हैं. यानी अन्य देशों के मौजू दा मॉडलों को पीछे छोड़ दिया हैं

अब सर्च रिजल्ट से पर्सनल डिटेल्स हटाना होगा और भी आसान, Google लेकर आया है नया अपडेट
फरवरी 28, 2025 | 28 Feb 2025 | 10:05 AM

Google ने अपने सर्च इंजन में एक महत्वपूर्ण बदलाव किया है, जिससे अब आप आसानी से अपनी पर्सनल डिटेल्स को सर्च रिजल्ट से हटा सकते हैं. जी हां, अगर आपकी पर्सनल डिटेल्स (जैसे मोबाइल नंबर, ई-मेल एड्रेस आदि) गूगल सर्च रिजल्ट्स में दिखाई देती है और आप इसे हटाना चाहते है तो अब यह प्रक्रिया पहले से कहीं ज्यादा आसान हो गई हैं.

भूलकर भी न करें Google पर ये चीजें सर्च! वरना खानी पड़ सकती है जेल की हवा
फरवरी 07, 2025 | 07 Feb 2025 | 10:30 AM

आज के डिजिटल युग में गूगल हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका हैं. हम सभी इंटरनेट पर कुछ न कुछ सर्च करते रहते है लेकिन क्या आप जानते है कि कुछ सर्च ऐसे हो सकते है, जो सीधे आपको कानूनी मुसीबत में डाल सकते हैं? जी हां, गूगल पर की गई कुछ गलत सर्चिंग न केवल आपको परेशान कर सकती है बल्कि आपको जेल तक पहुंचा सकती हैं. तो आइए जानते है कौन सी ऐसी सर्चेज है, जिनसे बचना चाहिए.