झारखंडPosted at: फरवरी 23, 2025 पेसा एक्ट कानून का ओबीसी समाज ने किया विरोध
पूरे झारखंड में किया जाएगा आंदोलन: उदासन नाग
नीरज कुमार साहू/न्यूज11भारत
गुमला/डेस्क: बसिया प्रखंड के तिर्रा केन्ताटोली टोली बाजार टांड़ में पिछड़ा वर्ग संघर्ष समिति की एक बैठक केंद्रीय अध्यक्ष उदासन नाग की अगुवाई में आयोजित की गई. यह बैठक झारखंड में पेशा कानून लागू करने के विरोध में किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे उदासन नाग ने कहा कि झारखंड में ओबीसी वर्ग बहुसंख्यक है आज उसी के साथ भेदभाव किया जा रहा है. बहुसंख्यक होते हुए भी ओबीसी वर्ग को उनके अधिकारों से वंचित किया जा रहा है. जब तक पेशा कानून में ओबीसी वर्ग की क्या भूमिका रहेगी यह सरकार सुनिश्चित न कर ले, तब तक हम ओबीसी वर्ग के लोग पेशा कानून को झारखंड में लागू नहीं होने देंग. इस कार्यक्रम में बसिया प्रखंड के अलावा सिसई प्रखंड, कामडारा, पालकोट प्रखंड से भी ओबीसी समाज के लोग शामिल थे.