न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: हमारा पड़ोसी देश पाकिस्तान गरीबी की मार झेल रहा है. इस कारण से वहां क्राइम काफी बढ़ गया है. यहां के आम इंसान के साथ-साथ पुलिसकर्मी भी अपना पेट पालने के लिए गैरकानूनी काम करा रहे है. ऐसा ही मामला पाकिस्तान से सामने आ रहा है. यहां एक पुलिस वाले ने ऐसी हरकत की है जो उसके नौकरी और उसूलों के खिलाफ है. उसकी यह हरकत सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है. इसे देखने के बाद हम यह गारंटी के साथ कह सकते है कि आप अपना माथा पकड़ लेंगे. आइए आपको इस पुलिस वाले के हरकत के बारे में पूरी जानकारी देते है.
क्या है मामला?
वायरल हो रहे इस वीडियो को @FatimaPTI_IK नाम के अकाउंट के X पर पोस्ट किया गया है. वीडियो ने साफ़ देखा जा सकता है कि एक ऑटो के अंदर बैठा हुआ पाकिस्तानी पुलिसकर्मी चरस की सप्लाई कर रहा है. इस दौरान वह पुलिसकर्मी एक रिपोर्टर के पकड़ में आ जाता है. इसके बाद वह उसे अपने कैमरे में कैद करने लगता है, जैसे ही उस पुलिसकर्मी ने रिपोर्टर को देखा तो वह मौके से भाग निकलता है. जब वह भाग रहा था रिपोर्टर ने अपनी रिपोर्टिंग जारी रखते हुए उसके पीछा किया. लेकिन वह मौके से भाग गया. इस हरकत के बाद पकिस्तान के पुलिस कर सरकार पर काफी सवाल खड़े हो रहे है.
ये देखें वीडियो