न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड भाजपा के राँची के हरमू रोड स्थित प्रदेश कार्यालय में आज एक दिवसीय सांगठनिक कार्यशाला की शुरुआत हुई. इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष बाबुलाल मराण्डी, कार्यकारी अध्यक्ष रविन्द्र राय, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी सहित पार्टी के कई प्रदेश पदाधिकारी, सभी जिला अध्यक्ष और संगठन के अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद है. कार्यशाला का उद्देश्य पार्टी की सांगठनिक मजबूती और आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करना है.
बैठक में आगामी प्रदेश के संगठन में होने वाली सांगठनिक परिवर्तन सहित पार्टी के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा हो रही है, जिसमें बूथ स्तर तक संगठन को सशक्त करने, सदस्यता अभियान को तेज करने और आम जनता से सीधे संवाद स्थापित करने की रणनीति शामिल है. मौके पर प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, अमर कुमार बावरी, समेत कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद है.