न्यूज़11 भारत
गिरिडीह/डेस्क: घाघरा साइंस कॉलेज बगोदर में मंगलवार को राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) दिवस के अवसर पर एक विशेष स्वच्छता अभियान आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम के अंतर्गत कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने भारत सरकार के 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्र झरी गांव में सफाई अभियान चलाया.
कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ. सुबीर कुमार खवास ने एनएसएस वॉलिंटियर्स को ग्रामीण भ्रमण के लिए प्रेरित किया और स्वच्छता के महत्व को समझाने पर बल दिया. इसके साथ ही छात्र-छात्राओं ने ग्रामीणों के समक्ष नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया, जिसमें साफ-सफाई के महत्व को रेखांकित करते हुए जागरूकता फैलाने का प्रयास किया गया. इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रो. सुनीता कुमारी और अर्थशास्त्र विभाग के प्रो. रंजन कुमार ने भी हिस्सा लिया. प्रो. रंजन कुमार ने ग्रामीणों से बातचीत कर उन्हें स्वच्छता के प्रति जागरूक किया, जिससे गांव में स्वच्छ वातावरण बनाए रखने की आवश्यकता पर जोर दिया गया.