न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क:रिम्स के डायरेक्टर को पद से हटाने पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान आंसारी का बड़ा बयान सामने आया हैं. उन्होंने कहा कि, रिम्स डायरेक्टर द्वारा डॉक्टर को लेकर लिया गया प्रोन्नति का फैसला मान्य नहीं हैं. बियोंड दा रूल जाकर रिम्स डायरेक्टर फैसला ले रहे हैं.
6 जून को देगे जवाब-डॉ इरफान अंसारी
उन्होंने आगे कहा कि डॉक्टर को प्रोन्नति देने को लेकर रिम्स निदेशक के फैसले पर रिम्स के कई डॉक्टर सवाल उठा रहे हैं. पिक एंड चूस पॉलिसी अपनाई गई है. रिम्स निदेशक हटाए जाने के मामले में 6 जून को सरकार हाई कोर्ट में जवाब देगी.