झारखंडPosted at: अक्तूबर 28, 2024 पांचवें दिन गोमिया से 10 और बेरमो विधानसभा 10 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र भरा
अनंत/न्यूज़11भारत
बोकारो/डेस्क: झारखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गोमिया और बेरमो विधानसभाओं में नामांकन प्रक्रिया तेज हो गई है. सोमवार को नामांकन के पांचवें दिन गोमिया से 10 और बेरमो से भी 10 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए. इससे इन दोनों क्षेत्रों में चुनावी माहौल और गर्म हो रहा है.
गोमिया विधानसभा
गोमिया विधानसभा क्षेत्र से अब तक कुल 13 प्रत्याशी नामांकन दाखिल कर चुके हैं. सोमवार से पहले तीन उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र प्रस्तुत किए थे. क्षेत्र में कुल 24 नामांकन पत्र बिक चुके हैं, जिससे यह साफ है कि चुनावी मैदान में प्रतिस्पर्धा कड़ी होने वाली है.
बेरमो विधानसभा
बेरमो विधानसभा में भी चुनावी सरगर्मी चरम पर है. अब तक 12 प्रत्याशी नामांकन कर चुके हैं. सोमवार को 10 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया, जबकि पहले के दिनों में दो उम्मीदवारों ने प्रक्रिया पूरी की थी. बेरमो में कुल 19 नामांकन पत्र बिके हैं.
विशेषज्ञों की राय
विश्लेषकों का मानना है कि दोनों क्षेत्रों में इस बार चुनावी मुकाबला बेहद दिलचस्प होगा, क्योंकि नामांकन पत्रों की बिक्री से स्पष्ट होता है कि प्रत्याशी मैदान में डटकर उतरने की तैयारी में हैं. दोनों विधानसभाओं में स्थानीय मुद्दे, विकास कार्य और जनसुविधाएं अहम भूमिका निभाएंगी.
नामांकन प्रक्रिया की अंतिम तिथि नजदीक आते ही राजनीतिक गतिविधियां और भी तेज होने की संभावना है.