संतोष कुमार/न्यूज़11 भारत
चांडिल/डेस्क: भू अर्जन शाखा सरायकेला खरसावां के द्वारा विधायक सविता महतो के पहल पर तीन दिवसीय कुकड़ू अंचल कार्यालय में रैयतो के भूमि मुआवजा भुगतान शिविर का आयोजन होगा. आदरडीह एन एच 32 से मिलन चौक तक पथ का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण हेतु अधिग्रहित भूमि के मुआवजा भुगतान में तेजी लाने हेतु कुकड़ू अंचलाअंतर्गत अंतर्गत मौजा चुनचुड़ीया, पारगामा, कुदा, काड़का, सिंधुरपुर, हाईतिरुल, सीसी,बड़ा लापांग, सिरकाडीह, कुकड़ू एवं डाटम का रैयतो के भूमी मुआवजा भुगतान शिविर का आयोजन होगा.