झारखंड » रांचीPosted at: अप्रैल 09, 2025 आईपीएल के तर्ज पर रांची में हुए SPL में वॉरियर्स स्क्वायड को फाइलन में मिली जीत
रामगढ़ राइवल्स को हार से करना पड़ा संतोष
न्यूज11 भारत
रांच/डेस्कः- इस वर्ष की एसपीएल यानि सारस्वत प्रीमियर लीग रोमांच से भरपूर रहा. फाइनल मैच की जीत की बेसब्री से सबको इंतजार था , आखिरकार चमचमाती ट्रॉफी आकाश कुमार के कप्तानी में वॉरियर्स स्क्वायड के हाथ लगी . वहीं रामगढ़ राइवल्स(कप्तान जीवन वर्मा) को हार के साथ संतोष करना पड़ा. एक महीने से चला आ रहा यह सीजन वॉरियर्स स्क्वायड के जीत के साथ समाप्त हो गया. वॉरियर्स स्क्वायड (कप्तान आकाश ) एलिमिनेटर में दिल्ली किंग्स ( कप्तान विकास) को हराकर फाइनल में रामगढ़ राइवल्स से भिड़ी और पहले बैटिंग करते हुए 75 रनों का टारगेट दिया , वहीं रामगढ़ राइवल्स केवल 58 रनों की पारी ही खेल पाई और 17 रनों से हार गई. वहीं रामगढ़ राइवल्स से टीम का कप्तान जीवन वर्मा गोल्डन bat का दावेदार बने जबकि विजेता टीम से कप्तान आकाश कुमार को बेस्ट फील्डर ऑफ द टूर्नामेंट और लव कुमार को गोल्डन बॉल और मैच ऑफ द टूर्नामेंट से नवाजा गया. विजेता टीम के नाम इस प्रकार है – आकाश कुमार (कप्तान) , लव , गोपाल, लखन, रोहित , सागर , क्रिश .