झारखंडPosted at: अप्रैल 04, 2025 एक बार फिर पुलिस पर निशाना, धुर्वा थाने में पुलिस के साथ की गई मारपीट
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- रांची में एक बार फिर पुलिस को निशाना बनाए जाने की खबरसामने आई है. धुर्वा थाने की पुलिस के साथ मारपीट की खबर सामने आ रही है. पुलिस ने हाथापाई व मारपीट के मामले में प्रिंस उर्फ लाली को हिरासत में ले लिया है. बता दें लाली पर धुर्वा थाना के एएसआई सुदीन रविदास के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया गया है.
एएसआई सुदीन रविदास प्रिंस उर्फ लाली से कुछ पूछताछ कर रहे थे इसी दरम्यान आरोपी रविदास से उलझा और एएसआई के साथ हाथापाई शुरू कर दी. प्रिंस उर्फ लाली का पुराना अपराधिक इतिहास भी रहा है और कई बार जेल भी जा चुका है.