न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: गिरिडीह में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाएं हुई. जिसमें एक की मौत हो गई. जबकि तीन घायल हो गए है. पहली घटना देवरी थाना क्षेत्र के चतरो में हुई, जहां दो मोटरसाइकिलों के बीच टक्कर हुई. जिसमें गादिदिघी गांव के निवासी 60 वर्षीय मनोहर तिवारी गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें जमुआ के अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
वहीं, घटना पथराटांड़ के निकट हुई, जिसमें एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार 40 वर्षीय उमेश सिंह, 32 वर्षीय टिंकू पंडित और 5 वर्षीय दीपक पंडित घायल हो गए. तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवरी में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार कराया जा रहा है. मामला गुरुवार की शाम जमुआ-देवघर मुख्य मार्ग का है.