झारखंड » गिरिडीहPosted at: दिसम्बर 30, 2024 अवैध पोड़ा कोयला लदे ट्रक को पुलिस ने किया जब्त, फर्जी कागजात पाए जाने पर मामला हुआ दर्ज
रवि सिन्हा/न्यूज़11 भारत
गिरिडीह/डेस्क: डुमरी के एन एच 19 से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अवैध पोड़ा कोयला लदा एक ट्रक को पुलिस ने जब्त किया है. घटना डुमरी थाना क्षेत्र की है. बताया जाता है कि अवैध पोडा कोयला लदा ट्रक धनबाद के रास्ते बिहार की ओर जा रही थी तभी गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने ट्रक को रोका. इसके बाद ड्राइवर और खलासी भागने में सफल रहा. वहीं जांच के दौरान कोयला लोड होने वाले डिपो का कुछ भी पता नहीं चल पाया जिसके आधार पर पुलिस ने ट्रक में पोड़ा कोयला अवैध बताया है. फिलहाल ट्रक में लगभग 30 टन कोयला होने की बात बताई जा रही है. इधर डुमरी पुलिस में थाने में ड्राइवर खलासी सहित अन्य आरोपियों पर मामला दर्ज करते हुए जांच में जुड़ गई है.