न्यूज़11 भारत
गोड्डा/डेस्क: गोड्डा में वज्रपात की चपेट मे आने से एक महिला की मौत हो गई है. जबकि चार महिलाएं घायल हो गई है. मामला मोतिया ओपी क्षेत्र के खटनई बहियार की है, सभी महिला खेत में धान रोपनी कर रही थी. घटना उस वक्त घटी जब सभी महिला धान खेत में रोपनी कर रही थी, तभी बारिश के साथ वज्रपात होने से सभी पांचों महिला चपेट मे आ गई, जहां एक महिला घटना स्थल पर ही मौत हो गाया, वही घायल महिला का नाम अंगूरी खातून 35 वर्ष, गुफरान खातून 18 वर्ष, मंजो खातून है.