न्यूज़ 11 भारत
रांची/डेस्क: आम लोगों को महंगे प्याज से राहत मिलनी शुरू हो गई है. सरकार की दखल और सब्सिडी पर प्याज की बिक्री से प्रमुख शहरों में प्याज की कीमतें कम हो गई हैं. दिल्ली, मुंबई और चेन्नई में प्याज की खुदरा कीमतों में उल्लेखनीय कमी देखी गई है.
सरकारी सब्सिडी से प्याज की कीमतें हुईं सस्ती
हाल ही में सरकार ने 5 सितंबर से प्रमुख शहरों में सब्सिडी पर प्याज की बिक्री शुरू की. इस पहल के तहत प्याज की कीमत 35 रुपये प्रति किलो निर्धारित की गई है. दिल्ली में प्याज की कीमत 60 रुपये से घटकर 55 रुपये किलो हो गई है, मुंबई में 61 रुपये से घटकर 56 रुपये किलो, और चेन्नई में 65 रुपये से घटकर 58 रुपये किलो हो गई है.
प्याज की ऊंची कीमतों पर नियंत्रण की कोशिश
प्याज की कीमतें पिछले महीने 80 रुपये प्रति किलो को पार कर गई थीं, जिससे आम लोगों के लिए रसोई बजट संभालना मुश्किल हो गया था. इस समस्या को देखते हुए सरकार ने 5 सितंबर से सस्ते प्याज की बिक्री शुरू की और इसे दिल्ली-एनसीआर तथा मुंबई जैसे प्रमुख शहरों तक विस्तारित किया.
भविष्य की योजना
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बताया कि पहले चरण में दिल्ली-एनसीआर और मुंबई में सस्ते प्याज की बिक्री शुरू की गई है. अगले चरण में राज्यों की राजधानियों जैसे कोलकाता, गुवाहाटी, हैदराबाद, और बेंगलुरू में इसकी शुरुआत होगी. तीसरे चरण में पूरे देश में सस्ते प्याज की बिक्री की जाएगी.