न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान हमेशा चर्चा में बने रहते हैं. कुछ महीने पहले सलमान खान के घर पर सुबह-सुबह फायरिंग हुई थी. बता दे कि इस फायरिंग की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य ने ली थी. जैसे ही यह मामला सामने आया, पुलिस भी हरकत में आ गई और मामले की तेजी से जांच शुरू कर दी गई. पुलिस ने इस केस को काफी गंभीरता से लिया और मामले में कई आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया. यह मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि अब सलमान खान के पिता को धमकी मिली है.
दरअसल, खबर है कि अभिनेता सलमान खान के पिता को एक बुर्का पहनी महिला ने धमकी दी है. सूत्रों के मुताबिक सलीम खान गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर मॉर्निंग वॉक कर रहे थे. तभी एक स्कूटी पर दो लोग आए और बुर्का पहनी महिला ने कहा, क्या मैं लॉरेंस बिश्नोई को भेजूं? मामले की जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली, उन्होंने अज्ञात महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि सलीम खान जब मॉर्निंग वॉक के लिए बैंडस्टैंड इलाके में थे, उस समय उन्हें धमकाया गया. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन आरोपी बुर्का पहनी महिला अभी भी फरार है और बांद्रा पुलिस की दो टीमें महिला की तलाश कर रही हैं. यह देखना दिलचस्प होगा कि पुलिस इस आरोपी महिला को पकड़ने में कितना समय लेती है.