Saturday, Apr 26 2025 | Time 06:02 Hrs(IST)
NEWS11 स्पेशल


गरीबों के निवाले पर अमीरों का डाका, तय समय पर महज 50 लोगों ने किया कार्ड सरेंडर

गरीबों के निवाले पर अमीरों का डाका, तय समय पर महज 50 लोगों ने किया कार्ड सरेंडर
न्यूज11 भारत

रांचीः राजधानी में सिर्फ 50 अमीर ही राशन कार्ड बनाकर अनाज का उठाव कर रहे थे. इसके बाद गरीबों के निवाले पर अब कोई अमीर डाका नहीं डाल रहा. यह आंकड़े बता रहे हैं. क्योंकि, रांची जिला प्रशासन ने राशन कार्ड बनाकर अनाज का उठाव करने वाले अयोग्य (संपन्न) लोगों को अपना कार्ड सरेंडर करने का दो महीने तक मौका दिया. शुरू में 30 सितंबर निर्धारित थी. बाद में इसे 31 अक्टूबर कर दिया गया. मगर इन दो महीनों में ऑफलाइन और ऑनलाइन सिर्फ 50 कार्डधारकों ने ही अपना कार्ड सरेंडर करने के लिए जिला आपूर्ति कार्यालय को आवेदन दिया है.

 

अंतिम मौका गुजरा, अब होगी कार्रवाई

डीसी छवि रंजन ने एक महीने पहले ही आम सूचना जारी कर कहा था कि आयोग्य लोगों के लिए यह अंतिम मौका दिया जा रहा है. उक्त समयावधि के बाद अपात्र व्यक्ति/परिवार द्वारा अन्त्योदय अन्न योजना (AAY) एवं पूर्वविक्ता प्राप्त गृहस्थ योजना (PHH) राशन कार्ड का लाभ लिए जाने की सूचना प्राप्त होने पर अधिनियम के अंतर्गत वसूली और कानूनी कार्रवाई होगी. अब ऐसे लोगों पर कार्रवाई शुरू होगी.

 


 

मांगी गई थी गोपनीय सूचना

जिला प्रशासन ने संपन्न लोगों के द्वारा कार्ड के माध्यम से अनाज का उठाव करने वालों की सूचना भी देने का अनुरोध आम लोगों से किया था. कहा था कि सूचना देने वाले व्यक्तियों की सूचना पूर्णतः गोपनीय रखी जाएगी. इसके तहत कई लोगों ने संबंधित पदाधिकारियों को सूचना भी दी है.

 

अयोग्य कार्डधारी पर यह होगी कार्रवाई

IPC की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर अपराधिक कार्रवाई शुरू की जाएगी

उठाव किए गए राशन की वसूली बाजार दर से 12 प्रतिशत ब्याज के साथ होगी

सरकारी कर्मी अगर कार्ड से अनाज का उठाव करते पाए गए तो उनके विरूद्ध विभागीय कार्रवाई होगी
अधिक खबरें
इस धाम में लगता हैं भक्तों का तांता, झारखंड के प्रमुख तीर्थ स्थलों में हैं शामिल
अप्रैल 06, 2025 | 06 Apr 2025 | 1:44 PM

अद्भुत प्राकृतिक सौंदर्य और पहाड़ों से घिरे कालेश्वरी धाम झारखंड के प्रमुख तीर्थ स्थलों में शुमार है. चैत्र नवरात्र और रामनवमी के मौके पर झारखंड और बिहार के साथ-साथ बंगाल, उड़ीसा सहित अन्य प्रदेशों के भक्त जनों का तांता यहां लगा रहता है. दुर्गा सप्तशती कथा में भी मां कालेश्वरी का भी वर्णन मिलता है जिससे श्रद्धालुओं की अटूट श्रद्धा कालेश्वरी धाम के प्रति है.

युवा उद्यमियों ने बदल दी जिला की फिजा, अब विदेशों में लोग चखेंगे चतरा के शुद्ध देशी चावल का स्वाद..
अप्रैल 03, 2025 | 03 Apr 2025 | 10:22 AM

झारखंड राज्य के सबसे पिछड़े जिलों में सुमार चतरा को जल्द ही एक बड़े उद्योग निजी उद्योग की सौगात मिलने वाली है. जिससे न सिर्फ यहां के सैकड़ो हुनरमंद हाथों को स्थानीय स्तर पर रोजगार मिलेगा, बल्कि चतरा के शुद्ध देशी गांवों से निकलने वाले धान के चावल का स्वाद अब देश के साथ-साथ विदेश के लोग भी चख सकेंगे.

झारखंड में लगातार बढ़ रहा है भूकंप का खतरा ! देखिए ये Special Report
अप्रैल 02, 2025 | 02 Apr 2025 | 5:09 PM

झारखंड में अब तक का सबसे बड़ा भूकंप 31 जुलाई 1868 को हजारीबाग क्षेत्र में आया था. तब से लेकर अब तक झारखंड में 4 से 5 रिक्टर स्केल का भूकंप लगातार आता रहा है. भूगर्भ वैज्ञानिकों के मुताबिक जिस गति से झारखंड में खनन हो रहा है और खदानों में पानी भरा जा रहा है, झरखंड में भी भूकंप का खतरा बढ़ रहा है.

तलाक के बाद एलिमनी की रकम कैसे तय होती है? क्या पति को भी मिल सकता है गुजारा भत्ता?
मार्च 20, 2025 | 20 Mar 2025 | 8:16 AM

भारत के स्टार क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) के तलाक के बाद, चहल को कोर्ट के आदेश पर 4.75 करोड़ रुपये की एलिमनी राशि चुकानी है. अब तक उन्होंने करीब 2.30 करोड़ रुपये चुका दिए हैं, और बाकी की रकम जल्द अदा करेंगे. यह पहला मामला नहीं है जब तलाक के बाद एलिमनी की मोटी रकम चर्चा में आई हो, चाहे वह हॉलीवुड के सेलिब्रिटी हों या बॉलीवुड के हाई-प्रोफाइल ब्रेकअप. तलाक और एलिमनी की रकम हमेशा से खबरों में बनी रहती है.

खत्म होने लगा माओवादियों का खौफ, वापस लौटने लगे गांव छोड़ने वाले लोग, बूढ़ापहाड़ से लेकर बिहार बॉर्डर तक बदल रहा हालात
मार्च 19, 2025 | 19 Mar 2025 | 7:47 PM

नक्सलियों के खौफ से घरबार छोड़कर पलायन करने वाले लोग अब धीरे-धीरे अपने गांव लौटने लगे हैं. बूढ़ापहाड़ से लेकर बिहार सीमा तक, पिछले पांच सालों में बड़ी संख्या में लोग अपने गांव वापस लौट चुके हैं. गांव लौटने की यह प्रक्रिया तेजी से बढ़ रही है.