न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आज दिल्ली के रामलीला मैदान में विपक्षी इंडिया गठबंधन एक बड़ा शक्ति प्रदर्शन कर रहा है. बता दें, इस रैली में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी, झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन, अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल, टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रेयन, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव,लेफ्ट नेता सीताराम येचुरी, सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव, एनसीपी शरद पवार सहित कई दिग्गज नेता मौजूद होंगे.इस रैली 28 दलों के नेता एक साथ मंच पर होंगे. कांग्रेस ने बताया कि ‘लोकतंत्र बचाओ रैली’ का उद्देश्य संविधान और लोकतंत्र को बचाना है.