Wednesday, Apr 23 2025 | Time 00:44 Hrs(IST)
झारखंड


ओएसएल कंपनी के कोयला लदा हाइवा ने बाइक सवार युवक को रौंदा, हुई मौत, ग्रामीणों ने रोका कोयला ढुलाई

ओएसएल कंपनी के कोयला लदा हाइवा ने बाइक सवार युवक को रौंदा, हुई मौत, ग्रामीणों ने रोका कोयला ढुलाई
अवधेश/न्यूज 11 भारत

केरेडारी/डेस्क:  एनटीपीसी केडी परियोजना से कोयला ढुलाई कर रही ओएसएल कंपनी के कोयला लदा हाइवा ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया. जिससे बाइक सवार पांडू के अबेड़कर मुहल्ला निवासी विकास कुमार उम्र 40 वर्ष पिता तेतर राम की मौत हो गई. वहीं घटना को अंजाम दे कर भाग रहे ओएसएल कंपनी के वाहन में आग लग गई. वाहन में आग लगने से हाइवा पूरी तरह से जल गया. घटना स्थल में पहुंचे पगार ओपी प्रभारी विक्की ठाकुर वाहन को जलता हुआ देखते रहे. विकास के दुर्घटना होने की सूचना मिलते ही परिजन व आस पास के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे, तड़प रहे विकास के शरीर को इलाज के लिए हजारीबाग ले कर पहुंचे, जहां युवक की मौत हो गई. विकास के मौत पर परिजनों व ग्रामीणों ने एनटीपीसी प्रबंधन से मुआवजा, नौकरी के मांग को लेकर 2.30 बजे से ट्रांसपोर्टिंग सड़क को जाम कर दिया.

 

मृतक अपने पीछे पत्नि कविता देवी, दो बेटा अर्णव 12 वर्ष, अरव 9 वर्ष व बेटी अराध्या 6 वर्ष समेत भरा पुरा परिवार को छोड़ गया हैं. पत्नि व बच्चों के रो रो कर बुरा हाल हो गया हैं. घटना रविवार दोपहर 2 बजे की हैं.

 

घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि मृतक विकास कुमार केडी परियोजना के एमडीओ कंपनी बीजीआर में काम करता था. रविवार सुबह रोज की तरह काम करने कंपनी पहुंचा था, ड्यूटी करके वापस लौटने के दौरान ओएसएल कंपनी का कोयला ढुलाई कर रहे हाइवा जेएच 02 बीएस 0113 ने तेज रफ्तार में बाइक सवार युवक विकास को चपेट में ले लिया. वाहन कुछ दूरी तक विकास को घसीटता हुआ ले गया. हाईवा ने घटना को अंजाम देकर भागने के क्रम में एनटीपीसी के गेट में लगा का बैरियर भी तोड़ दिया. हाइवा चालक भागने में सफल रहा. दूसरी ओर घटना में शामिल हाइवा वाहन में आग लग गई. जिससे पुरा हाइवा जल गया. पिकेट से महज 1500 मीटर दूरी की में जलते हाइवा को पिकेट प्रभारी देखते रह गए, आग बुझाने का कोई ठोस उपाय नहीं किया गया. हाइवा में आग कैसे लगी इसके जांच पुलिस जुट गई हैं.

 

ट्रांस्पोर्टर पर लगाया सुरक्षा व्यवस्था को ताक पर रख कर ट्रांसपोर्ट करने का आरोप

घटना के उपरांत सड़क जाम में पहुंचे मृतक के परिजनों व ग्रामीणों ने ट्रांसपोर्टिंग कंपनी ओएसएल पर सुरक्षा व्यवस्था को ताक पर रख कर ट्रांसपोर्ट करने का आरोप लगाया हैं. ग्रामीणों ने कहा की ट्रांसपोर्टिंग सड़क में कंपनी के द्वारा कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं किया गया हैं. कंपनी में चलने वाले हाइवा काफी तेज गति से चलते हैं. जिससे हमेशा दुर्घटना की संभावन बनी रहती है. तेज रफ्तार वाहन से विकास की मौत हुई, ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस प्रशासन से कंपनी के द्वारा नियमों को ताक पर रख के काम करने पर कानूनी कार्रवाई की मांग किए हैं. वहीं एनटीपीसी प्रबंधन से भी ओएसएल के वाहनों पर प्रतिबंध लगाने की मांग किए हैं.
अधिक खबरें
रांची में ईडी की छापेमारी हुई खत्म, कई दस्तावेज और डिजिटल इक्विपमेंट को ले गई जांच एजेंसी
अप्रैल 22, 2025 | 22 Apr 2025 | 10:56 PM

रांची में ईडी की छापेमारी खत्म हुई. रांची के लालपुर थाना क्षेत्र स्थित राजबीर कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड में छापेमारी चल रही थी. छापेमारी के दौरान ईडी कई दस्तावेज और डिजिटल इक्विपमेंट को साथ ले गई. ईडी के हाथ दस्तावेजों और डिजिटल इक्विपमेंट से कई जानकारियां लग सकती है. मामला बोकारो अंतर्गत 100 एकड़ से अधिक की वन भूमी के अवैध कब्जे से जुड़ा है.

मानवता पर कायराना हमला, सुदेश महतो ने की कड़ी निंदा
अप्रैल 22, 2025 | 22 Apr 2025 | 10:47 PM

झारखंड प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री सह आजसू पार्टी के सुप्रीमो सुदेश महतो ने मंगलवार को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की है. इस हमले में निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाया गया, जो मानवता के मूल्यों के खिलाफ है. सुदेश महतो ने कहा कि यह हमला कायरतापूर्ण है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए. उन्होंने पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ संवेदनाएं व्यक्त की और कहा कि आतंकियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए. आजसू पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता डॉ. देवशरण भगत ने भी इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि यह घटना मानवता को शर्मसार करती है. उन्होंने मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायल लोगों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की.

मंईयां सम्मान योजना को लेकर DC मंजूनाथ भजंत्री ने की समीक्षा बैठक, आधार सीडिंग के लिए पंचायतवार कैंप लगाने का निर्देश
अप्रैल 22, 2025 | 22 Apr 2025 | 10:30 PM

उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी रांची मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में आज दिनांक 22 अप्रैल 2025 को झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना अंतर्गत समीक्षा बैठक आयोजित की गई. समाहरणालय स्थित उपायुक्त सभागार में आयोजित बैठक में उप विकास आयुक्त, रांची, अपर समाहर्ता, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला सूचना पदाधिकारी, एलडीएम रांची, नगर निगम के प्रतिनिधि, शहरी क्षेत्र के अंचल अधिकारी एवं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी उपस्थित थे. बैठक में उपायुक्त द्वारा झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना अंतर्गत लाभुकों के भौतिक सत्यापन, सतत अनुश्रवण एवं आधार सीडिंग से संबंधित समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए.

इस कायराना हमले को अंजाम देने वाले किसी भी आतंकी को बख्शा नहीं जाएगा: बाबूलाल मरांडी
अप्रैल 22, 2025 | 22 Apr 2025 | 10:17 PM

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले को लेकर झारखंड के नेता प्रतिपक्ष और झारखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने शोक व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि 'जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए कायराना आतंकी हमले की सूचना से मन अत्यंत व्यथित है.

पहलगाम आतंकी हमला इंसानियत को झकझोर देने वाली त्रासदी, शोकाकुल परिवारों के साथ हूं: दीपिका पाण्डेय सिंह
अप्रैल 22, 2025 | 22 Apr 2025 | 10:07 PM

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर झारखंड सरकार की ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने कहा कि पहलगाम, जम्मू-कश्मीर में निर्दोष पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले से मन गहरे शोक और आक्रोश से भरा हुआ है. यह हमला केवल कुछ व्यक्तियों पर नहीं, बल्कि हमारे समाज, हमारी इंसानियत और हमारे साझा मूल्यों पर सीधा वार है.