नीरज कुमार साहू/न्यूज़11 भारत
गुमला/डेस्क: पालकोट थाना क्षेत्र अंतर्गत डहु पानी पंचायत के कोडकेरा गांव में लगभग 50 वर्षीय पहान सोम मुंडा की शनिवार रात्रि अज्ञात अपराधियों ने घर में घुसकर बेरहमी से पत्थर से कूच कूच कर हत्या कर दी. पहान के सिर में कई बार पत्थरों से मारा गया था जिसके कारण पहान की मौत हो गई. सोम पहान अपने घर में अकेले रहता था प्राप्त सूचना के अनुसार शनिवार की रात में वह खाना खाने के बाद सो गया था. इसके बाद रविवार को ग्रामीणों ने उसके घर का दरवाजा काफी देर तक बंद देख कर उसके घर गए.
ग्रामीण जब दरवाजा खोल कर अंदर घुसे तो घर के अंदर दिखा की पहान सोम मुंडा मृत पड़ा हैं. इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पालकोट पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पालकोट पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया गया अभी हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया हैं. पालकोट पुलिस हत्या के मामले की छानबीन में जुट गई हैं.