खेलPosted at: अप्रैल 21, 2025 पाकिस्तानी जैवलिन थ्रो खिलाड़ी अरशद नदीम आएंगे रांची, SAF गेम्स में लेंगे हिस्सा
न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: पाकिस्तानी जैवलिन थ्रो खिलाड़ी, ओलंपियन और गोल्ड मेडलिस्ट अरशद नदीम रांची आएंगे. वह 3 से 5 मई तक रांची में होने वाले चौथे SAF गेम्स में हिस्सा लेंगे. SAF गेम्स का आयोजन मोरहाबादी स्थित बिरसा मुंडा स्टेडियम में किया जाएगा. खेल विभाग ने अरशद नदीम के SAF गेम्स में भाग लेने की पुष्टि की है. ओलंपिक में जैवलिन थ्रो इवेंट में अरशद नदीम ने गोल्ड मेडल जीता है. अरशद नदीम की भागीदारी से SAF गेम्स को अंतरराष्ट्रीय पहचान मिलने की उम्मीद है. उनके आने की खबर से खेल प्रेमियों और एथलेटिक्स खिलाड़ियों में उत्साह है. अरशद नदीम के साथ अन्य देशों के खिलाड़ी भी इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे. बिरसा मुंडा स्टेडियम को SAF गेम्स के लिए खासतौर पर सजाया और तैयार किया जा रहा है.