राज हल्दार/न्यूज11 भारत
बुंडू/डेस्क: रांची के कांके में अपराधियों का तांडव एक बार फिर सामने आया है. पूर्व जिला परिषद सदस्य अनिल टाइगर की गोली मारकर की गई हत्या ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है. इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है.
हत्या से मचा हड़कंप
बुधवार को हुए इस जघन्य अपराध में अपराधियों ने अनिल टाइगर को गोली मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है और कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं.
BJP-AJSU-JLKM का संयुक्त बंद
हत्या के विरोध में आज बुंडू में बीजेपी, आजसू पार्टी और JLKM ने संयुक्त रूप से शांतिपूर्ण बंद का आह्वान किया. सुबह से ही तीनों दलों के कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश देखा गया. कार्यकर्ताओं ने झारखंड सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और बिगड़ती कानून व्यवस्था पर नाराजगी जाहिर की.
JLKM महिला नेत्री कार्यकर्ताओं के साथ बंद कराने उतरी सड़क पर
JLKM महिला मोर्चा केंद्रीय अध्यक्ष दमयंती मुंडा ने कहा, "अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वे खुलेआम हत्याएं कर रहे हैं. सरकार पूरी तरह विफल साबित हो रही है. जब तक अपराधियों पर सख्त कार्रवाई नहीं होगी, तब तक विरोध जारी रहेगा.
प्रशासन अलर्ट पर, पुलिस बल तैनात
संयुक्त बंद को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह अलर्ट पर है. किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती की गई है. अब तक बंद पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा है. बीजेपी, आजसू और JLKM के कार्यकर्ता दुकानदारों से दुकानें बंद रखने की अपील कर रहे हैं, जिसे स्थानीय लोगों का भी समर्थन मिल रहा है.
मोटरसाइकिल जुलूस से विरोध प्रदर्शन
बंद के दौरान कार्यकर्ताओं ने मोटरसाइकिल जुलूस निकालकर पूरे बुंडू क्षेत्र में प्रदर्शन किया. जुलूस में शामिल कार्यकर्ता "कानून व्यवस्था दुरुस्त करो" और "अपराधियों को सजा दो" जैसे नारे लगाते नजर आए.
स्थिति नियंत्रण में, लेकिन जनजीवन प्रभावित
फिलहाल बुंडू में बंद पूरी तरह से शांतिपूर्ण है, लेकिन आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. बाजार बंद हैं, सड़कें सुनसान हैं और लोग अपने घरों में रहने को मजबूर हैं. तीनों ही दलों के कार्यकर्ताओं का कहना है कि जब तक अपराधियों को सख्त सजा नहीं मिलेगी, विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा. अब सबकी नजरें प्रशासन पर हैं कि कब तक दोषियों को सख्त सजा दी जाएगी.