झारखंडPosted at: अगस्त 28, 2024 पारा शिक्षकों के मानदेय में 3000 रुपए की वृद्धि, कर्मचारी भविष्य निधि की सुविधा भी मिलेगी
शिक्षा मंत्री के साथ बैठक में लिया गया फैसला
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: पारा शिक्षकों के मानदेय में 3000 रुपए की वृद्धि की गई है. शिक्षा मंत्री बैद्यनाथ राम और पारा शिक्षकों की बैठक में ये फैसला लिया गया है. बैठक के बाद जो मिला उसे लेकर पारा शिक्षक वापस लौट गए हैं. बैठक में फैसला लिया गया कि पारा शिक्षकों को कर्मचारी भविष्य निधि की सुविधा भी मिलेगी. हर महीने 3950 रुपया EPF में जमा होगा. इसमें सरकार 3000 रुपए देगी, वहीं पारा शिक्षक को 950 रूपया प्रति माह देना होगा. बैठक समाप्त होने के बाद पारा शिक्षक बैद्यनाथ राम जिंदाबाद के नारे लगते हुए बाहर निकले.