झारखंडPosted at: मई 17, 2024 रांची नगर निगम की अहम पहल, मतदान के दिन 25 मई को पार्क, निगम बस व पार्किंग रहेंगे निशुल्क
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: लोकसभा चुनाव को देखते हुए रांची नगर निगम ने अहम पहल की है. नगर निगम ने आने वाले 25 तारीख के दिन मतदाताओं के लिए पार्क, निगम बस व पार्किंग निशुल्क कर दिया है. रांचीवासी मतदान के बाद उंगली पर लगाई जाने वाली अमिट स्याही दिखाकर इन सारी चीजों का निशुल्क लाभ उठा सकेंगे. बता दें कि निगम के अंतर्गत शहर में 19 पार्क, 41 सिटी बस और 29 जगह पर पार्किंग है जो 25 मई को पूरी तरह से निशुल्क रहेंगे. निगम के नगर प्रशासक अमित कुमार ने शहरवासियों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में वोट देने की अपील की है.