सुमित कुमार पाठक/न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: पतरातू में पटेल सेवा संघ द्वारा हिंदू हृदय सम्राट मराठा साम्राज्य के संस्थापक छत्रपति शिवा जी महाराज की जयंती मनाई गई. पटेल सेवा संघ के संयोजक सुजीत कुमार पटेल के आवासीय कार्यालय में उनके चलचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देते हुए दीप जलाकर मनाई गई.
वही सुजीत कुमार पटेल ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज ने हीं देश को सबसे ज्यादा मुगलों के शासन से मुक्त कराया था हालांकि शिवाजी महाराज खुद समावेशी सोच के राजा थे और उनकी सेना में प्रमुख पदों पर मुस्लिम समुदाय के भी सैनिक सेनापति थे पर उन्होंने सबसे ज्यादा युद्ध मुगलों से ही किया था और बड़े बड़े मुगल साम्राज्य को युद्ध से ध्वस्त किया था.
शिवाजी महाराज खासकर गोरिल्ला छापेमारी युद्ध कौशल नीति में माहिर थे |उनकी इस युद्ध नीति को आज भी याद किया जाता है. जयंती समारोह में मुख्य रूप से सुजीत कुमार पटेल ,मिथिलेश कुमार सिंह, रामयज्ञ सिंह, महेन्द्र कु. महतो, देवनाथ चौधरी, रणधीर कपूर, वीरू सिंह,अनिल कुमार, संतोष, सुनील महतो, ऋषभ राज, धीरज पटेल सहित दर्जनों उपस्थित थे.