झारखंड » रांचीPosted at: फरवरी 21, 2025 बुढ़मू प्रखंड के चैनगढ़ा गुतरू में हनुमान मंदिर के द्वितीय वर्ष का प्राण प्रतिष्ठा हुआ संपन्न
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: बुढ़मू प्रखंड के चैनगढ़ा गुतरू में हनुमान मंदिर का द्वितीय वर्ष का प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शुक्रवार दोपहर 4 बजे तक अनुष्ठान का आयोजन किया गया. साथ ही कलश यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा में बुढ़मू पश्चिमी के जिप सदस्य रामजीत गंझू, प्रखंड प्रमुख सत नारायण मुंडा, पूर्व जिप उपाध्यक्ष पार्वती देवी, उप प्रमुख हरदेव साहू सहित अन्य के साथ महिलाओं ने गुतरू हनुमान मंदिर से लवगढ़ा नदी तक जय श्रीराम और जय हनुमान के जयघोष के साथ जल उठाव किया गया.