बसंत कुमार साहू/न्यूज़11 भारत
सरायकेला/डेस्क: दलमा जंगल में आज PCCF wildlife शशीकर सामांन्ता बाघ पैर का निशान को पुष्टी किया. शशीकर सामांन्ता ने बताया कि दलमा जंगल में कैमरा लगाया गया है, लेकिन कैमरा में बाघ नहीं देखा गया है. सनद रहे कि कुछ दिन पहले मारांगघरा जंगल में बाघ द्वारा बैल को शिकार कर दिया था. हो सकता है कि मांरांगघारा जंगल से सटा हुआ दलमा जंगल में प्रवेश कर गया होगा. वन विभाग ही बाघ होने की पुष्टि कर सकता है. दलमा जंगल एवं मांरांगघारा जंगल से सटे हुए गांव के लोग अभी भयभीत हैं.
PCCF wildlife के साथ RCCF स्मिता पंकज सिंहभूम, दलमा वन प्रमंडल पदाधिकारी साबा आलम, वन क्षेत्र पदाधिकारी दिग्विजय सिंह, दलमा वन क्षेत्र पदाधिकारी दिनेश चंन्द्रा, वन क्षेत्र पदाधिकारी दलमा पूर्वी अर्पना चंन्द्रा, एवं चांडिल वन क्षेत्र पदाधिकारी शशि प्रकाश रंजन आदि उपस्थित थे.