Friday, Jan 3 2025 | Time 09:30 Hrs(IST)
  • Mahakumbh 2025: महाकुंभ के लिए IRCTC ने जारी किया शानदार पैकेज, धार्मिक और ऐतिहासिक स्थलों का अद्भुत संगम, यहां जानें पूरी डिटेल्स
  • अब सीएससी से मंईयां योजना का फॉर्म नहीं भर सकेंगी महिलाएं
  • Jharkhand Weather Update: कनकनी हवा झारखंड में बरपाएगी कहर, रांची समेत पूरे राज्य में ठंड का तांडव, येलो अलर्ट जारी
झारखंड » हजारीबाग


हजारीबाग में पुलिसिया कार्यशैली पर लोगों की उठ रही उंगलियां, ताबड़तोड़ वारदात से सहमे लोग

20 दिनों के अंदर गोली कांड की एक और चाकू बाजी की तीन घटनाओं ने पुलिस की उड़ाई नींद
हजारीबाग में पुलिसिया कार्यशैली पर लोगों की उठ रही उंगलियां, ताबड़तोड़ वारदात से सहमे लोग

प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत


हजारीबाग/डेस्क: एक महीने के भीतर गोली कांड की एक और चाकूबाजी तीन घटनाओं ने इचाक पुलिस की नींद उड़ा दी है. मानो पुलिस पस्त तो अपराधी मस्त के तर्ज पर घटनाओं को अंजाम देने लगे है. 20 दिनों के अंदर घटित घटनाओं पर नजर डालें तो, आठ अक्टूबर की रात चंदा में जुआ अड्डा लूटने आए लुटेरों ने अड्डा पर अंधाधुंध फायरिंग कर दो जुआरियों को गंभीर रूप से घायल कर दिया था. 

अपराधियों के गोलीबारी में उसी गांव के शंकर प्रसाद मेहता को पेट में दो गोली लगी थी. जबकि अरुण मेहता को जांघ में एक गोली लगी थी. गंभीर रूप से घायल शंकर का इलाज रांची में जबकि अरुण का इलाज हजारीबाग में चल ही रहा था और पुलिस अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने की सोच ही रही थी. 

 

इसी बीच नौ अक्टूबर की रात गिरही गांव के बंद क्रेशर के पास बर्थडे मना रहे युवकों के बीच हुई, चाकू बाजी में आलोक कुमार नामक युवक को साथियों ने ही चाकू से वार कर घायल कर दिया था. घायल आलोक के पीठ में चार टांका लगा था. मामले में आलोक कुमार ने इचाक थाना में आवेदन देकर अपने चार-पांच दोस्तों पर कार्रवाई की मांग किया था जिसकी गुत्थी पुलिस सुलझा पाती इससे पूर्व 20 अक्टूबर को असिया जुआ अड्डा के पास बकाया पैसा मांगने पर चाचा ने भतीजे राहुल कुमार मेहता के पेट में चाकू भोंककर मौत के घाट उतार दिया था. 

 

पुलिस ने घटना को अंजाम देने के आरोपी राहुल के चाचा अखिलेश कुमार मेहता उर्फ लांगवा को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया था. जिसके बाद 27, 28 अक्टूबर की मध्य रात्रि को पांच बदमाशों ने बोंगा के बंद क्रेशर मंडी में चल रहे जुआ अड्डा से पैसा जीतकर घर जा रहे संजय प्रसाद मेहता को रास्ते में रोक कर पीठ में चाकू भोंक कर रुपए वे लूट लिए और उसे जख्मी हालत में छोड़कर फरार हो गए. हैरान करने वाली बात यह है कि पुलिस को इस घटना की भनक तक नहीं लगी और घायल के परिजन गुपचुप तरीके से रांची के एक प्राइवेट नर्सिंग होम में घायल संजय का इलाज कर रहे हैं. 

 

अपराधियों के बढ़ते हौसले से इचाक क्षेत्र के लोग भयभीत हैं लोगों ने कहा कि वर्तमान समय में इचाक थाना को 16 पुलिस नि ऑफिसर मिला है जो इचाक थाना के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है इस पर भी पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी रहे और अपराधी एक से बढ़कर एक घटनाओं को अंजाम देते चले जाएं तो पुलिस की कार्यशैली पर उंगली उठाना लाजिमी है.
अधिक खबरें
नववर्ष के जश्न पर पसरा मातम, हजारीबाग में कुएं में डूबने से पांच युवकों की मौत
जनवरी 01, 2025 | 01 Jan 2025 | 7:23 PM

चरही थाना क्षेत्र के सरबाहा गांव में बुधवार को कुएं में डूबने से पांच युवकों की मौत हो गयी है. मृतकों की पहचान सुंदर करमाली, विनय कुमार, पंकज करमाली, सूरज भुइयां और राहुल करमाली के रूप में हुई हैं. पांचों युवक एक ही गांव के थे. वहीं इस घटना के बाद नए साल के पहले दिन खुशियां मातम में तब्दील गयीं.

हजारीबाग सदर के अनुमण्डल पदाधिकारी अशोक कुमार का ट्रांसफर, विभाग ने जारी की अधिसूचना
दिसम्बर 30, 2024 | 30 Dec 2024 | 7:34 PM

अनुमण्डल पदाधिकारी, हजारीबाग सदर के पद पर पदस्थापित अशोक कुमार, (झाप्रसे) को प्रशासनिक कारणों से स्थानांतरित किया गया है. स्थानांतरण के फलस्वरूप अशोक कुमार कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग, झारखण्ड, राँची में योगदान देना सुनिश्चित करेंगे. इसको लेकर विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है.

SDO की जल मरी पत्नी को न्याय दिलाने के सड़क पर उतरा जनाक्रोश, कई विधायक हुए शामिल, निकाला गया कैंडल मार्च
दिसम्बर 29, 2024 | 29 Dec 2024 | 7:49 PM

जब रक्षा करने वाला ही रक्षक बन जाए तो सड़क पर उतरना ही पड़ेगा इस भावना के साथ रविवार को बुढ़वा महादेव प्रांगण से एक ऐतिहासिक कैंडल मार्च और मसाल जुलूस निकाला गया. शहर के विभिन्न चौक चौराहों से गुजरते हुए झंडा चौक पहुंचकर समाप्त हुआ जहां पर अनिता कुमारी की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित कर सभी ने उन्हें नमन किया.

हजारीबाग सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने मिशन स्कूल ग्राउंड का किया निरीक्षण, सोमवार से होगा सौंदर्यीकरण कार्य
दिसम्बर 29, 2024 | 29 Dec 2024 | 1:00 PM

सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने मिशन स्कूल ग्राउंड का दौरा किया और मैदान के सौंदर्यीकरण की योजना को लेकर अधिकारियों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने स्थानीय निवासियों की सुविधा और स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए. विधायक ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सोमवार से इस कार्य की शुरुआत हर हाल में होनी चाहिए.

अय्याश एसडीओ ने दूसरी महिला के साथ  संबंध रखने के चक्कर मे अपनी पत्नी को दी थी धमकी: एसडीओ हूं, कानून मेरी मुट्ठी में
दिसम्बर 28, 2024 | 28 Dec 2024 | 6:58 PM

हजारीबाग में एक प्रशासनिक अधिकारी पर उनके ससुराल वालो ने गंभीर आरोप लगाते हुए अपनी पत्नी को तेल छिड़क कर जिंदा जलाकर मारने की एफ आई आर दर्ज कराई है. इस बीच शव के साथ आम लोगो ने लोहसिंघना थाने का घेराव कर दिया है. लोगो की मांग है जिस तरह ऐसे मामलों में पति को गिरफ्तार किया जाता, एसडीओ की भी गिरफ्तारी हो. लोगो के बीच यह चर्चा जोरो पर है कि एक कानून के रख वाले इस तरह का कुकर्म कर सकते है तो कानून की रक्षा का गुहार लोग किस्से करें.