महेश कुमार/न्यूज़11 भारत
धनबाद/डेस्क: धनबाद में भीषण गर्मी के साथ-साथ, बढ़ती बिजली कटौती और बिजली की लचर व्यवस्था की समस्या से निजात दिलाने की मांग को लेकर धनबाद विधायक राज सिन्हा ने शनिवार को JBVNL महाप्रबंधक अशोक कुमार सिन्हा से उनके कार्यालय में मिले और बिजली की समस्या से अवगत कराया.
बता दें कि क्षेत्र में बिजली कटौती की विकराल समस्या है और जनता बिजली के बगैर त्राहि-त्राहि कर रही है. जुलाई माह में कांडरा ग्रिड में होने वाले बड़े ट्रांसफर्मर के रिप्लेसमेंट कार्य को सर्दी के मौसम में कराने का सुझाव भी विधायक ने महाप्रबंधक को दिया. जिससे कि लोगों को इस भीषण गर्मी में पावर कट का सामना करना नही पड़े.
विधायक ने यह भी कहा कि धनबाद की जनता को निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति नहीं होती है तो मतगणना के बाद आचार संहिता हटते ही जीएम कार्यालय पर धरना देंगे. वहीं महाप्रबंधक अशोक कुमार सिन्हा से इस पूरे मामले पर पूछे जाने पर महाप्रबंधक ने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया.