झारखंडPosted at: अक्तूबर 05, 2024 देवघर में गंदगी कारण लोग परेशान, नगर निगम की अधिकृत एजेंसी सवालों के घेरे में
देवघर में गंदगी कारण लोग परेशान, नगर निगम की अधिकृत एजेंसी सवालों के घेरे में
अमर पाठक/न्यूज11 भारत
देवघर/डेस्क: देवघर नगर निगम क्षेत्र के लिए अधिकृत सफाई एजेंसी एमएसडब्लू शहर की सफाई करने को लेकर लगातार सवालों के घेरे में है. लगातार स्थानीय लोगों का यह शिकायत है कि एमएसडब्ल्यू के कर्मी उनके मोहल्लों से साफ सफाई नहीं करते हैं. वहीं ताजा मामला यह है कि एमएसडब्ल्यू के कर्मी शहर से उठाए हुए कूड़े को देवघर स्टेशन रोड में ही स्टॉक प्वाइंट अनधिकृत रूप से डेवलप कर लिया है और वहीं पर शहर कि गंदगी को दूसरे गाड़ियों पर अपलोड किया जा रहा है. ऐसा करने को लेकर शहर वासियों में काफी रोष है. देवघर स्टेशन रोड जिसमें की प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग आते आते हैं गंदगी के बदबू के कारण लोगों का आना-जाना दुभर हो गया है. इस बाबत जब नगर निगम के प्रशासक रोहित सिन्हा को जानकारी दी गई तो उन्होंने कहा कि जल्दी इस मामले पर वह कार्रवाई करेंगे.
ये भी पढे: ग्रामीणों ने किया चैनपुर मुख्य मार्ग जाम, दोनो ओर लगी गाड़ी की कतार