झारखंडPosted at: अक्तूबर 04, 2024 देवघर और गोड्डा के लोगों को मिलेगी बिजली समस्या से मुक्ति, RDSS प्रोजेक्ट हुआ शुरू
न्यूज़11 भारत
देवघर/डेस्क: झारखंड बिजली वितरण निगम की ओर से आरडीएसएस (RDSS) प्रोजेक्ट का देवघर में शुभारंभ किया गया. इस प्रॉजेक्ट के तहत देवघर एवम गोड्डा जिला के सभी खुले तारों को बदल कर केबल लगाने, लो वोल्टेज की समस्या का समाधान करने, एग्रीकल्चर एवम डोमेस्टिक के अलग अलग फीडर का निर्माण एवम 475 नया ट्रांसफार्मर लगाने का कार्य किया जाएगा. सभी कार्यों के पूर्ण होने पर फालतू विद्युत खर्च पर रोक लगेगा. इस योजना पर 272 करोड़ रूपए खर्च किया जा रहा है. सभी कार्यों को 2 वर्षों के अन्दर पूर्ण किया जायेगा. लुमिनो इंडस्ट्रीज लिमिटेड को सरकार ने इस कार्य के लिए तय किया है.