झारखंड » पाकुड़Posted at: अगस्त 19, 2024 मुस्लिम समाज के लोगों ने बंधवाई राखी, तोहफे देकर लिया रक्षा करने का संकल्प
न्यूज़11 भारत
पाकुड़/डेस्क: पाकुड़ जिला मुख्यालय स्थित रविंद्र भवन में सांप्रदायिक सौहार्द का एक अनोखा उदाहरण देखने को मिला. मुस्लिम समाज के प्रतिनिधियों ने यहां हिंदू महिलाओं से राखी बंधवाई और उनकी रक्षा का संकल्प लिया. इस दौरान इन लोगों ने तोहफे के रूप में अपनी इन बहनों को उपहार देकर उनकी रक्षा करने की शपथ भी ली. समाज सेवी सह आजसू नेता अजहर इस्लाम ने रक्षाबंधन में दर्जनों वहनो से राखी बंधवाकर एक अनोखा संदेश दिया. इस खास कार्यक्रम में शामिल हुए समाज सेवी सह आजसू नेता ने कहा कि रक्षाबंधन हम सभी आपसी प्रेम और धार्मिक सौहार्द में भरोसा रखते हैं और हम सभी को यह बताना चाहते हैं कि इंसानियत से बड़ा कोई भी धर्म नहीं होता है. बाइट अजहर इस्लाम समाज सेवी सह आजसू नेता.