झारखंड » पाकुड़Posted at: मई 03, 2024 भीषण गर्मी से परेशान लोग अस्त-व्यस्त हुआ जनजीवन

न्यूज़11 भारत
पाकुड़/डेस्क:-पाकुड़ में भीषण गर्मी से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.जिसका परिणाम है कि लोगों कि मुश्किलें भी बढ़ गई है. घर से निकलने वाले लोग चेहरा समेत पूरा शरीर को ढककर चल रहे है. जिससे धूप से शरीर की सुरक्षा होती रहे.तेज धूप व गर्मी बढ़ गई है. लिहाजा लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. गर्म हवाओं ने लोगो का जीना मोहाल हो गया है. गर्मी से निजात पाने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय कर रहे है. लेकिन लोगों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. गर्मी से लोगों की हालत खराब हो रही है वहीं लू के थपेड़ों ने झुलसा दिया है. तपिश के कारण लोगों को घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है. दिन भर गर्म हवा से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.तेज धूप के साथ पुरवइया हवा भी चलना बंद हो जाने के कारण गर्मी का सितम लगातार बढ़ता जा रहा है. सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा.दोपहर में गर्मी अधिक होने से लोग जरूरी काम से ही बाहर निकल रहे है. वही ठंडे पेय पदार्थ लोग खूब ले रहे है.पाकुड़ जिले भर में 42 से 43 डिग्री तापमान रह रहा है. लू और तेज धूप से जीना बेहाल हो गया है.वही सिविल सर्जन मंटू टेकरीवाल ने जिला वासियों से अपील की है की अपना काम दिन के 11 बजे से पहले और शाम 4 बजे के बाद घर से बाहर निकल कर निपटाने की कोशिश करें.क्योंकि 11बजे से 4 बजे तक हाई टेंपरेचर होता है. इसमें लु लगने की संभावना ज्यादा होती है. और ज्यादा जरूरी हो तो घर से बाहर निकलते समय गमचे या तौलिए से सर को ढक कर निकले इलेक्ट्रॉल पाउडर और पानी का सेवन ज्यादा करें दोपहर के समय घर पर ही रहे और सुरक्षित रहें.