न्यूज़11 भारत
पाकुड़ /डेस्क: पाकुड़ एसवीआई ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा मंडलकारा पाकुड़ के बंदियों का प्रोजेक्ट परिवर्तन के तहत जिला प्रशासन के सहयोग से उद्यमिता विकास कार्यक्रम के तहत 13 दिवसीय सर्फ, साबुन निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ. जिसमें सफल बंदी प्रशिक्षुओं को डीसी मनीष कुमार, एसपी प्रभात कुमार, राज्य निदेशक आरसेटी शशि भूषण मिश्रा, जेल अधीक्षक चंद्रशेखर प्रसाद सुमन, निदेशक आरसेटी पाकुड़ राजेश कुमार मिश्रा, मंडल कारापाल दिलीप कुमार ने संयुक्त रूप से प्रमाणपत्र दिए.
वही दूसरी ओर दस दिवसीय फास्ट फूड स्टॉल उद्यमी प्रशिक्षण कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया गया. प्रशिक्षित बंदियों के द्वारा बनाए गए फिनाइल एवं अन्य सामानों की बिक्री के लिए प्रारंभिक स्तर पर सरकारी कार्यालयों को चुना. उन्होंने कहा कि उत्पादन किये सामानों से लाभ प्राप्त कर कैदियों को स्वावलंबी बनाने की दिशा में सार्थक प्रयास किया जा रहा है. वर्तमान समय में हुनरमंद होना नितांत आवश्यक है. जेल से बाहर निकलने पर अपना हुनर का उपयोग कर ये स्वालंबी बन सकते हैं. पाकुड़ जिला की युवाओं और सखी मंडल की महिलाएं स्वरोजगार कर अच्छी आय प्राप्त कर रही हैं. उपायुक्त ने जेल में विभिन्न कौशल प्रशिक्षण को लगातार संचालित करने के लिए आरसेटी पाकुड़ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया.