झारखंडPosted at: अगस्त 06, 2024 पूर्व मंत्री हरिनारायण राय के भाई की सजा कम करने वाली याचिका पर हाईकोर्ट में हुई सुनवाई
आवेदन को चार सप्ताह में निष्पादित करने का आदेश
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: पूर्व मंत्री हरिनारायण राय के भाई संजय कुमार की सजा कम करने से जुड़े मामले में मंगलवार को सुनवाई हुई. मामले में दायर प्रार्थी संजय कुमार राय के आवेदन को चार सप्ताह में निष्पादित करने का आदेश कोर्ट ने दिया. वहीं, प्रार्थी संजय को मुख्य सचिव एवं राज्यपाल के प्रधान सचिव के पास फ्रेश आवेदन दाखिल करने का भी निर्देश दिया. बता दें कि पूर्व मंत्री हरिनारायण राय, उनकी पत्नी सुशीला एवं भाई संजय कुमार को पांच-पांच साल की सजा हुई थी. सीबीआई की विशेष अदालत ने दिसंबर 2016 में 1.46 करोड़ की आय से अधिक संपत्ति मामले में सजा सुनाई थी.