न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के मौके पर बिहार के जमुई से कई योजनाओं का शिलान्यास किया. प्रधानमंत्री मोदी ने भगवान बिरसा मुंडा के सम्मान में एक स्मारक सिक्का और डाक टिकट का अनावरण किया. साथ ही पीएम मोदी ने 6,640 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इस दौरान मंच पर पीएम मोदी के साथ सिदो-कानू के वंशज, भगवान बिरसा मुंडा के वंशज और पूर्व सांसद और पूर्व लोकसभा उपाध्यक्ष कड़िया मुंडा भी मौजूद रहे.
पीएम मोदी ने कहा कि जनजातीय गौरव दिवस पर भगवान बिरसा मुंडा के 150वें जयंती वर्ष के शुभारंभ कार्यक्रम में भाग लेना मेरे लिए परम सौभाग्य की बात है. जमुई की धरती से सभी आदिवासी भाई-बहनों को जय जोहार. उन्होंने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा जी के आदर्श न केवल जनजातीय, बल्कि देश के सभी समुदायों के युवाओं के लिए गर्व और प्रेरणा का स्रोत हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि जनजातीय गौरव वर्ष इतिहास में आदिवासी समाज के साथ हुए बहुत बड़े अन्याय को दूर करने का हमारा एक ईमानदार प्रयास है. आज पीएम-जनमन योजना का एक साल पूरा हो रहा है. इससे देश के सबसे पिछड़े जनजातीय भाई-बहनों का विकास सुनिश्चित हुआ है. आदिवासी कल्याण हमेशा से भाजपा-NDA सरकार की प्राथमिकता रही है. मुझे संतोष है कि आकांक्षी जिलों के तेज विकास का लाभ मेरे आदिवासी परिवारजनों को भी मिला है.
पीएम मोदी ने आगे कहा कि हमारी सरकार ने आदिवासी विरासत को सहेजने के लिए अनेक कदम उठाए हैं. आदिवासी कला-संस्कृति को आगे बढ़ाने के हमारे प्रयासों के एक नहीं, अनेक उदाहरण हैं…जनजातीय समाज की ‘पढ़ाई, कमाई और दवाई’ पर हमारी सरकार का बहुत जोर है. इससे इस समाज के सपनों की उड़ान को नए पंख लगे हैं. भगवान बिरसा मुंडा जी की 150वीं जन्म-जयंती पर देशभर में कई कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है. मुझे पूरा भरोसा है कि आप इसमें अपनी भागीदारी जरूर सुनिश्चित करेंगे.