प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: इचाक थाना क्षेत्र के विभिन्न जगह पर अवैध संचालित जुआ अड्डा पर पुलिस की लगातार छापेमारी चल रही. जिससे जुआरियों में कम्प मचा हुआ है. जुआ अड्डा में छापेमारी के क्रम में मंगलवार की रात बरियठ गांव से एक जुआरी समेत टेम्पो और मोटरसाइकिल को जप्त कर पुलिस थाना लाई. इस बाबत थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि गश्ती के दौरान बरियठ गांव में प्रकाश मेहता का मुर्गी फार्म के पास काफी मोटरसाइकिल एवं लोगों का भीड देखा गया. जहां कई व्यक्ति जुआ खेल रहे थे. पुलिस गाडी को अपनी ओर आते देखकर वहा लोग इधर-उधर भागने लगे. हमलोग भी उनलोगों का पीछा करने लगे. इसी दौरान भागने के क्रम में एक व्यक्ति को करीब 500 मीटर की दूरी तक पीछा करके सशस्त्र बल की सहायता से पकड़ा गया. अगल बगल झाड़ी खेत होने के कारण अन्य लोग जंगल झाड़ी का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे. पकड़े गए जुआरी से नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम टोटो मालिक संजय कुमार मेहता उर्फ लुम्बा उम्र 32 वर्ष पिता जानकी प्रसाद महतो सा. बरियठ, थाना इंचाक बताया. उससे भागने का कारण पूछने पर उसने बताया कि वह पकडे गये बिना नंबर के टोटो का मालिक है तथा लोगों को यहाँ जुआ खेलने के लिए टोटो से लेकर आते हैं तथा जुआ खेलते हैं. इससे ज्यादा फायदा होता है. आज यहां जुआ खेल रहे थे, इसी दौरान पुलिस गाड़ी आ गई, इसलिये पकड़े जाने के भय से भाग रहा था. साथ ही जुआ अड्डा से भागने वालों में लालमोहन मेहता पे. स्व. बिरबल महतो, राकेश मेहता पर. लालमोहन महतो दोनों सा. बरियठ के बारे में बताया कि दोनों बाप बेटा है. जो जुआ में व्याज पर पैसा फाईनोनस करता है. वहीं यशवंत कुमार मेहता पे. सुरेश प्रसाद मेहता सा. डुमरौन, विवेक उर्फ विक्रम मेहता पिता दिनेश प्रसाद मेहता सा. बरियठ दोनों जुआ का बोर्ड लेता है तथा मुर्गी फॉर्म मालिक प्रकाश मेहता पिता स्व. कैला महतो सा. बरिषठ अपने फॉर्म के पास जुआ खेलाने के लिए प्रतिदिन 500 रुपया लेता है. साथ ही शराब भी बेचता है. अन्य भागे व्यक्ति में सागर कुमार पिता तिरला महतो, उत्तम कुमार पिता राजु महतो, सुमित कुमार पिता स्व. कमल महतो तीनों सा. बोंगा का नाम शामिल है. साथ ही स्कुटी के मालिक एवं मोटरसाइकिल के मालिक समेत अन्य 20-25 जुआरियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. मौके पर से पुलिस ने ताश का दो पैकेट, कुल 740 रूपए. बरामद किया. साथ ही जुआ खेले जाने वाले स्थान से पकडाये व्यक्ति संजय कुमार मेहता को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
गैरकानूनी कार्य करने वालों की खैर नहीं, होगी कठोर कार्रवाई: थाना प्रभारी