देश-विदेशPosted at: दिसम्बर 15, 2024 बीच सड़क पर Police और Driver की हुई लड़ाई, Truck ड्राइवर की धमकी सुन पुलिसवाले के उड़ गए होश, देखें Video
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: सोशल मीडिया पर अक्सर कुछ ना कुछ वायरल होते रहता है. ऐसे में एक और वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे. आपने अक्सर रोड में लोगों को झगड़ते हुए देखा होगा. यह नहीं तो आपने तो इन लोगों का वीडियो जरूर देखा होगा. लेकिन क्या आपने कभी किसी डड्राइवर और पुलिस वाले को झगड़ते हुए देखा है. जी हाँ आपने सही सुना एक ड्राइवर और पुलिस वाले की झगडा करने वाली वीडियो तेजी से वायरल हो रही है. आइए आपको इस वीडियो को पूरी जानकारी देते है.
क्या है वीडियो में?
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पुलिसवाला एक ट्रक ड्राइवर को धमको दे रहा है. इन दोनों की गाडी एक दूसरे के सामने आ जाती है. इस कारण से दोनों के बीच में विवाद शुरू हो जाता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिसवाला अपने हाथ में डंडा लिए ड्राइवर के पास आ जाता है और उसे धमको देने लगता है. वीडियो को देखने के बाद ऐसा लगता है कि पुलिसवाला ड्राइवर को धमका कर इस मामले को सुलझाना चाहता है. लेकिन उस पुलिसवाले की ढंकी से ड्राइवर को कोई फर्क नहीं पड़ता है. वह भी उसके सामने उसे धमकी देने लगता है. ड्राईवर ने उसे कहा कि अगर तुमहारे पास लकड़ी का डंडा है तो मेरे पास लोहे का डंडा है. इससे दोनों के बीद विवाद और भी बढ़ जाता है.