अनंत/न्यूज़11 भारत
बेरमो/डेस्क: तेनुघाट डैम घूमने आई 22 वर्षीय युवती के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस ने दूसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.तेनुघाट ओपी प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि कांड संख्या 14/25 दिनांक 05.02.25 के तहत लाल मोहम्मद (43 वर्ष), पिता स्व. रबुल अंसारी, निवासी झिरकी, थाना गोमिया (कथारा ओपी) को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
घटना 5 फरवरी की है, जब झिरकी निवासी इमरान अंसारी (42 वर्ष) और दो अन्य साथियों ने मिलकर पीड़िता के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया था. पीड़िता के परिजनों ने तेनुघाट ओपी में एफआईआर दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी इमरान अंसारी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था.
तेनुघाट पुलिस अब तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि सभी दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी.