बसंत कुमार साहू/ न्यूज़11 भारत
सरायकेला/डेस्क: चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के कपाली KNG मेडिकल दुकान में रंगदारी मांगने वाले तीन अपराधी को कपाली पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा.
दिनांक 05/04/2025को रात्रि लगभग 10बजे पूराने टीओपी चोक के सामने KNG मेडिकल दुकान में अज्ञात अपराधी द्वारा मेडिकल दुकान में घुस कर दुकान क्षतिग्रस्त, फायरिंग तथा रुपया लुट एवं रंगदारी मांगने का लिखित सूचना दुकान दार ने कपाली ओपी प्रभारी को दिया.
कपाली ओपी प्रभारी ने घटनास्थल आकर खोखा एवं तीन जिंदा गोली बरामद किया और जांच पड़ताल करते हुए तकनीकी सहायता से मो0 शैयद इमरान, मो. शहानवाज एवं दानिश कुरैशी ओल्ड पुरुलिया , आजादनगर थाना, जमशेदपुर से गिरफ्तार किया. तीन के पास से देशी पिस्तौल एक तीन गोली एवं एक मोबाइल जप्त किया.छापामारी दल में चांडिल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरविंद कुमार बिन्हा, ओपी प्रभारी सोनु कुमार उपस्थित थे.
