झारखंडPosted at: दिसम्बर 31, 2024 रांची के खलारी थाना क्षेत्र में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, आलोक गिरोह का एक शातिर अपराधी हुआ गिरफ्तार
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राधानी रांची के खलारी थाना क्षेत्र में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने आलोक गिरोह के एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार हुए अपराधी का नाम बंटी है. पुलिस ने उसे अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. आपको बता दे कि खलारी और पिपरवार के आसपास के क्षेत्रों में बन आलोक गिरोह का आतंक बन गया था. अपराधी बंटी पहले भी गोलीबारी और आगजनी की घटनाओं को अंजाम दे चुका है. रंगदारी नहीं देने पर बंटी गाड़ियों को जलाने और जान से मारने की धमकी दिया करता था. गिरफ्तारी के समय बंटी के पास से पुलिस ने एक देशी पिस्तौल,दो जिंदा कारतूस और मोबाइल फ़ोन जब्त किया है.