झारखंडPosted at: अक्तूबर 30, 2024 रांची के BIT ओपी क्षेत्र से पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 6 KG गांजा के साथ तीन गिरफ्तार
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची के BIT ओपी क्षेत्र से पुलिस को बड़ी सफलता मिली है.सदर डीएसपी के नेतृत्व पुलिस ने छापेमारी करते हुए BIT ओपी क्षेत्र के बुधिया बगान से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है.पुलिस ने 6 KG गांजा के साथ नापने की मशीन और अन्य कई समान जब्त किया है. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में एक का नाम संजय कुमार गुप्ता, दूसरे का लखीराम महतो और तीसरे का सूर्य मुंडा है. यह तीन आरोपी रांची के तमाड़ इलाके से गांजा लाकर तस्करी और खरीद बिक्री का काम किया करते थे.पुलिसको इनके बारे में गुप्त सूचना मिली थी. इसके बाद कार्यवाही के दौरान तीनो को गांजा के साथ गिरफ्तार कर लिया गया.
इस मामले में रांची के सिटी एसपी ने कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर रांची पुलिस अलर्ट मोड पर है. हर छोटी बड़ी सूचन मिलने के बाद तुरंत कार्यवाही की जा रही है. तस्करों पर जमकर तंज कसा जा रहा है.
यह भी पढ़े: वाहन चेकिंग के दौरान रांची-टाटा राजमार्ग में पुलिस ने किए 1.90 लाख रुपए बरामद