न्यूज11 भारत
जामताड़ा/डेस्क: बुधवार की सुबह जिले के मुरलीपहाड़ी ओपी अंतर्गत जामताड़ा गिरिडीह मुख्य मार्ग पर वाहन चेकिंग के दौरान लतीफ अंसारी नामक राहगीर से जबरन 84 हजार रुपए छीन लेने का एक मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित व्यक्ति ने इस संदर्भ में पुलिस अधीक्षक एहतेशाम बकारीव को लिखित आवेदन देकर शिकायत की है. एसपी को दिये आवेदन में पीड़ित ने बताया है कि वह अपने बड़ी मां के इलाज के लिए पैसे उधार लेकर घर लौट रहा था. इसी दौरान मुरलीपहाड़ी मोड़ पर खड़े गश्ती वाहन के पुलिस कर्मियों ने हमें रोका फिर जांच के नाम पर हमें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया, गाली दी, धमकाया गया और हमारे पास से जबरन ₹84 हजार छीन लिए, साथ ही इस बाबत कुछ ना बोलने की हिदायत की गई. बताया कि अपने बहनोई से उधार में पैसे लिए थे और वही लेकर अपने दोस्त के साथ घर लौट रहा था. पीड़ित लतीफ अंसारी नारायणपुर थाना क्षेत्र के चैनपुर, दिघारी का रहने वाला है. इस संदर्भ में नारायणपुर थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि हमें कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है लेकिन मामला संज्ञान में है और इसकी जांच की जा रही है.
ये भी पढे: रांची पहुंचे कांग्रेस प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर, कहा- 19 के बाद जारी होगी उम्मीदवारों की लिस्ट
https://www.news11bharat.com/congress-state-in-charge-ghulam-ahmed-mir-reached-ranchi-said-list-of-candidates-will-be-released-after-19th/jharkhand/news/50510.html