भरत मंडल/न्यूज 11 भारत
गांडेय/डेस्क: धनबाद सरायढेला थाना क्षेत्र की पुलिस रविवार को अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के जामजोरी गांव पहुंची और वर्ष 2019 के डकैती मामले में फरार चल रहे आरोपी समद अंसारी के घर न्यायालय से जारी इश्तेहार चिपकाया. इस कार्रवाई में अहिल्यापुर थाना की पुलिस ने सहयोग किया.
पुलिस ने ढोल बजाकर गांववालों को इस कार्रवाई की जानकारी दी. दो थानों की पुलिस को अचानक गांव में देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया, वहीं आरोपी के घर इश्तेहार चिपकाए जाने के बाद उसके परिजन भी सकते में आ गए.
अहिल्यापुर थाना प्रभारी गुलाम गौस हुसैनी ने बताया कि वर्ष 2019 में सरायढेला थाना क्षेत्र स्थित बैंक ऑफ इंडिया में डकैती की वारदात हुई थी. इस मामले में समद अंसारी को आरोपी बनाया गया था. सरायढेला थाना में कांड संख्या 40/19 के तहत धारा 395/397 के तहत मामला दर्ज किया गया था. करीब छह वर्ष बीत जाने के बावजूद आरोपी ने आत्मसमर्पण नहीं किया. न्यायालय के आदेश पर उसके खिलाफ इश्तेहार जारी किया गया. यदि इसके बाद भी समद अंसारी आत्मसमर्पण नहीं करता है, तो उसके घर कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की जाएगी. मौके पर सरायढेला थाना के एएसआई मो. अकबर अहमद खान समेत अहिल्यापुर थाना की पुलिस बल मौजूद रही.