न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: असली और नकली में शायद ही किसी को फर्क समझ आता हैं. चाहे वो चीजों के बारे में हो या इंस्पेक्टर के बारे में. कुछ महीने पहले मिथिलेश नाम के फर्जी पुलिस ऑफिसर की कहानी तो हम सबने सुनी हैं. ऐसा ही एक और मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला ऑफिसर उस वक्त गिरफ्तार हुई जब वह सब इंस्पेक्टर की वर्दी और पी-कैप पहने हुए क्षेत्र में अपना भौकाल जमा कर रही थी.
जानें क्या है पूरा मामला?
यह मामला देवरिया जिले की पुलिस की है, जहां एक फर्जी महिला दरोगा को गिरफ्तार किया गया है, जो पुलिस की वर्दी पहनकर लोगों पर रौब जमाते हुए देखी गई थी. पकड़ी गई महिला की पहचान निशानिया पैकौली गांव की निवासी रजनी दुबे के रूप में हुई है, जो असली पुलिसकर्मी होने का नाटक कर रही थी.
पुलिस के मुताबिक, रजनी दुबे को गुरुवार को भींगारी बाजार क्षेत्र में बाइक पर अपने पति और दो बच्चों के साथ जाते वक्त पकड़ा गया. उस वक्त उसने पुलिस की वर्दी और पी-कैप पहन रखी थी, जिससे लोगों में भ्रम पैदा हो रहा था. थाना खामपार के प्रभारी महेंद्र कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि संदेह होने पर महिला को रोका गया और पूछताछ की गई.
पूछताछ के दौरान हुआ खुलासा
पूछताछ के दौरान रजनी ने बताया कि वह लखनऊ में घरों में केयर टेकर का काम करती है और उसने यह वर्दी लखनऊ में ही सिलवाई थी. उसने यह स्वीकार किया कि वर्दी का उपयोग अक्सर किराया न देने के लिए किया जाता था. उसने यह भी बताया कि पिछले आठ वर्षों से वह इस वर्दी का इस्तेमाल कर रही थी और गांव में आते ही इसे पहन लेती थी ताकि उस पर किसी को संदेह न हो.
शिकायत हुआ दर्ज
पुलिस ने रजनी दुबे के खिलाफ शिकायत दर्ज करते हुए वर्दी जब्त कर ली और उससे बेल-बांड भरवाकर आगे की कार्रवाई की जा रही हैं. पुलिस ने बताया कि वह घटना की गहराई से जांच कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि उसने वर्दी का और किन उद्देश्यों के लिए दुरुपयोग किया हैं.