राजन पाण्डेय/न्यूज 11 भारत
गुमला/डेस्क: चैनपुर थाना क्षेत्र के जनावल पंचायत अंतर्गत भुंडुटोली में बिते दिनों पुलिस ने गांव के अधेड़ व्यक्ति जोहन एक्का का शव बरामद किया था जिसकी हत्या पत्थर से कूच कर की गई थी. पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेकर गुमला पोस्मार्टम के लिए भेज दिया गया था. मामले की छानबीन में जुट कर त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या के आरोपी डीपाडीह जनावल निवासी राकेश तिर्की पिता स्वर्गीय लिबिन तिर्की को गिरफ्तार कर लिया गया है.
चैनपुर थाना में आयोजित प्रेस वार्ता करते हुए चैनपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ललीत मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि भुंडुटोली निवासी फुलकेरिया एक्का ने चैनपुर थाना में अपने पति की हत्या का मामला दर्ज कराया था. जिसको लेकर पुलिस के द्वारा जांच टीम का गठन कर छानबीन शुरू की गई. इसी क्रम में पुलिस ने चार पांच लोगों से पूछताछ शुरू की. जिसमें एक की भूमिका संदिग्ध लगने पर उससे कड़ी पूछताछ करने पर राकेश तिर्की ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. वहीं उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त खून से सना पत्थर भी जप्त कर लिया गया है. उन्होंने आगे बताया कि हत्या पूर्व में मामूली विवाद के कारण हुआ है. कुछ दिन पहले मृतक और आरोपी का आपस में कहासुनी हुआ था. उसी को लेकर राकेश ने जोहन की पत्थर से कूच कर हत्या कर दी थी. छापामारी दल में मुख्य रूप से चैनपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ललीत मीणा, पुलिस निरीक्षक महेंद्र कुमार करमाली, थाना प्रभारी कुंदन चौधरी,पुअनि दिनेश कुमार,सअनि प्रदीप मेहता सहित सैट के जवान शामिल थे.