क्राइमPosted at: मार्च 06, 2025 चान्हो डबल मर्डर केस का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया खुलासा, 4 अपराधियों को किया गिरफ्तार
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: चान्हो डबल मर्डर केस का का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने 4 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. चान्हो थाना क्षेत्र के आनंदशिला गांव स्थित आश्रम में में यह डबल मर्डर हुई थी. इस वारदात में शामिल 4 संदेही गुनहगारों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में जितेंद्र यादव उर्फ छोटू, अरविंद यादव, सूरज पाहन और अफरोज अंसारी शामिल है. इनके पास से 12 हजार रुपये, एक चांदी की सिकड़ी, कांड में इस्तेमाल एक देशी पिस्तौल, एक जिंदा गोली और कुछ कागजात जब्त किए गए है. बता दें कि यह अपराधी आश्रम में लूटपाट के इरादे से घुसे थे. विरोध करने पर मुकेश साहा और राजेंद्र यादव को अपराधियों ने गोली मार दी थी. DIG सह SSP चंदन कुमार सिन्हा ने निर्देश पर स्पेशल टीम इन सभी को गिरफ्तार किया है.