न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: किसी भी मां के लिए उसका बच्चा जान से भी ज्यादा प्यारा होता हैं. अगर किसी मां के सामने उसके बच्चे पर बात आए तो वो अपने जान पर खेल जाती हैं. ऐसे में क्रूरता की सारी हदें पार करने वाली एक घटना सामने आई हैं. जहां एक मां ने अपने बच्चे को जन्म देते ही मौत के घाट उतार दिया.
जानकारी के अनुसार, महिला ने अपने बच्चे की ओपनर से हत्या कर की और फिर उसे प्लास्टिक बैग में पैक कर दूसरे कमरे में शव को फेंक दिया. फिलहाल पुलिस ने महिला के खिलाफ वारंट जारी कर दिया हैं. पुलिस का कहना है कि कोई भी मां इतना कैसे निर्दयी हो सकती है जो अपने ही बच्चे की जान ले ले.
चेहरे पर नहीं दिखी कोई ममता
जारी किए गए वारंट के मुताबिक, महिला ने जैसे ही बच्चे को जन्म दिया, वह काफी दुखी नजर आई. उसके चेहरे पर गुस्सा साफ दिख रहा था. जिसके बाद तुरंत महिला ने गर्भनाल काटते ही एक लंबे और लेटर ओपनर से हमला कर दिया. जिससे बच्चे की मौत हो गई. महिला के चेहरे पर बिल्कुल भी मोह और ममता दिखाई नहीं दी थी. उसके बाद महिला ने शव को प्लास्टिक बैग में पैक किया और दूसरे कमरे की ओर फेंक दिया. ताकि वह पकड़ी न जाए.
पुलिस अधिकारी ने कहा "मैं यहां पिछले 25 सालों से काम कर रहा हूं लेकिन मैंने इस तरह की घटना के बारे में ना कभी सुना और ना ही कभी देखा हैं. यही कारण है कि हम लोगों ने महिला के ऊपर बाल शोषण और हत्या का आरोप लगाया हैं. जिसकी सुनवाई अदालत में 15 मई को होनी हैं."