अमित कुमार/न्यूज़11 भारत
बिहार/डेस्क: बिहार के सासाराम में एक शादी ने ऐसा मोड़ लिया कि लोग दंग रह गए. अगरेर थाना क्षेत्र के मोकर में एक शादी समारोह उस वक्त हंगामे में बदल गया, जब दूल्हा शराब के नशे में धुत पाया गया और फिर पुलिस ने उसे शादी मंडप से ही उठा लिया. जानकारी के अनुसार, गया के मुस्तफाबाद से बारात सासाराम के मोकर पहुंची थी. बारात का स्वागत लोक डिहरी के रहने वाले अशोक तिवारी की बेटी से शादी के लिए किया जा रहा था. मैरिज हॉल में शादी की रस्में शुरू हो चुकी थी लेकिन बारात में लेकर पहुंचा दूल्हा अभिषेक पांडे और उसका दोस्त ज्ञान शंकर दोनों नशे में टल्ली होकर हंगामा करने लगे.
सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नशे में धुत दूल्हे और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया. दूल्हे की गाड़ी से एक शराब की बोतल भी बरामद की गई, जिससे मामला और पक्का हो गया. लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं हुई. जब दूल्हा पुलिस की गिरफ्त में था तभी गया से एक लड़की मौके पर पहुंची और खुद को अभिषेक की प्रेमिका बताकर हंगामा करने लगी. ऐसे में शादी रोक दी गई और पुलिस दूल्हे राजा को लेकर थाना चली गई. जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया. वहीं दूल्हे राजा की गाड़ी भी जप्त कर ली गई.